Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:51 AM
राजनीति / Oct 19, 2024

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) का सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

ग्वालटोली स्थित एनएलके स्कूल के पास तमाम राजनीतिक पार्टियों से लगभग 200 लोगों ने आजाद समाज पार्टी ( कांशीराम) की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड मुख्य अतिथ के रुप मे उपस्थित रहे।बहुजन मुक्ति पार्टी की प्रदेश महासचिव बबली गौतम ने अपने सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ आजाद समाज पार्टी का दामन थामा । इस मौके पर मुख्य रुप से मास्टर तुलसीराम प्रदेश सचिव बहुजन मुक्ति पार्टी छोड़कर आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ली,इनके साथ ही प्रदीप वाल्मीक,विनोद वाल्मीक, राकेश बौद्ध, अरविंद पेंटर,बसपा से आये कमलेश ताराचंद, विकास चौधरी,बंदना सचान,रज्जो वाल्मीक,पूजा गौतम,रजनी बौद्ध,श्यामलाल बौद्ध,मैकू खोटे,सरदार सहित सैकडों लोगो ने आजाद समाज पार्टी का दामन थाम लिया।इस मौके पर बहुजन मुक्ति पार्टी छोड़कर आजाद समाज पार्टी मे सामिल हुई बबली गौतम ने कहा कि भारत मे अगर कोई समाज ठगा गया है तो वो बहुजन समाज है क्योकि कभी आजादी का आंदोलन का सपना दिखाकर कभी पद का लालच दिखाकर लोगो को अपने साथ जोड़कर उनसे फंड के नाम पर धन उगाही की जाती है और उनके वोट बेचकर मनुवादियों की पार्टियों को फायदा पंहुचाया है ।लेकिन बड़ी खुशी की बात है कि बहुजन समाज के मान-सम्मान के खातिर भाई चंद्रशेखर आजाद सांसद से लेकर सड़क तक शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है और उनकी भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी के लोग तत्काल घटना स्थल पर पंहुच कर पीड़ित की मदद करते है तथा अपराधी को उचित दंड मिले उसके लिए आंदोलन भी करते हैं। 

आगे उन्होने कहा कि अब वो दिन दूर नही कि मान्यवर कांशीराम साहब का सपना पूरा होगा और देश प्रदेश मे आजाद समाज पार्टी की सरकार बनेगी तब सत्ता भी आपकी होगी और व्यवस्था भी आपकी होगी।इस मौके पर मंच का संचालन आजाद समाज पार्टी के नेता कौशल वाल्मीक ने किया तथा आयोजन का काम मास्टर तुलसीराम तथा उनकी पूरी टीम ने किया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
63

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap