Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:32 AM
राजनीति / Oct 10, 2024

नेताजी की पुण्यतिथि पर समाजसेवियों ने गरीबों को खाद्य सामग्री एवं राशन वितरण किया।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

नेताजी अमर रहे जिनका नाम मुलायम है उनका जलवा कायम है वरिष्ठ समाजवादी सेवी नेता सचिन तागड़ी ने आज श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर डबल पुलिया काकादेव में गरीबों मजदूरों को खाद्य सामग्री एवं राशन वितरण किया नन्हे मुन्ने बच्चों को टॉफी कंमपट वितरण किया समाजसेवी सचिन टांगडी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के स्वर्गीय पूर्व रक्षा मंत्री ने देश के हित के लिए बहुत काम किया के लिए पहले फौजियों का शव घर पर नहीं आता था लेकिन जब नेताजी डिफेंस मिनिस्टर बने उन्होंने कानून बनाया की जो सड़तों पर रहकर परिवार को छोड़कर हमारे देश के सुरक्षा कर्मी का पार्थिव शरीर उनके घर पर पहुंचना चाहिए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के हाथों से राशन किट बटवाई कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी सचिन टंगड़ी, उपाध्यक्ष मिंटू यादव, बंटी सिंगर, इत्यादि लोग रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
55

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap