Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:30 PM

पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार...

घुघली, महराजगंज, उत्तर प्रदेश।

महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर महराजगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रामचरन सरोज के नेतृत्व में थाना घुघली पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 330/2024 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट से संबन्धित अभियुक्त शैलेश पटेल पुत्र स्व0 रामनरायण निवासी बरवा सोनिया थाना सिंदूरिया जनपद महराजगंज जिसके द्वारा अपने सहयोगियो के साथ मिलकर आर्थिक भौतिक व दुनियाबी लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से हरखपुरा स्टाक के नाम से फर्जी एजेन्सी खोलकर आम जनता के लोगो को अपने जाल में फसाकर शेयर मार्केट में अधिक लाभ (ब्याज) दिलाने के नाम पर आम जनता / वादी मुकदमा से लाखो रुपये प्राप्त कर लिया गया तथा आपराधिक षडयंत्र के तहत फर्जी कम्पनी के नाम से कूटरचित प्रपत्रो / दस्तावेज तैयार किया गया तथा आम जनता / वादी मुकदमा द्वारा पैसा मांगने पर गाली गुप्ता व जान माल की धमकी देने जैसा अपराध कारित किया गया है। जिसके विरुद्ध कोई भी व्यक्ति अभियोग दर्ज कराने व गवाही देने से कतराता है। इनके आपराधिक कृत्यों को संकलित कर अभियोग उपरोक्त पंजिकृत कर अभियुक्त शैलेश पटेल उपरोक्त की तलाश की जा रही थी कि जिसकी सूचना के आधार पर दिनांक 25.08.2024 को समय 23.53 बजे गोपाला नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया।

नाम व पता अभियुक्त -

शैलेश पटेल पुत्र स्व० रामनरायण निवासी बरवा सोनिया थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज उम्र करीब 43 वर्ष।

 गिरफ्तारी का दिनांक व समय -

दिनांक 25.08.2024 समय 23.53 बजे

गिरफ्तारी का स्थान -

गोपाला नहर पुलिया थाना घुघली महराजगंज

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास -

1- मु0अ0सं0 120/2024 धारा 352/406/420/506 भादवि0 थाना कोतवाली महराजगंज

2- मु0अ0सं0 330/2024 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना घुघली जनपद महराजगंज

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण

1-थानाध्यक्ष रामचरन सरोज 2- 30नि0 रामशब्द 3- हे0 कान्स) सत्येन्द्र चौधरी 4- हे०कान्स० प्रमोद खरबार।

Karunakar Ram Tripathi
41

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap