Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:04 AM

स्वतंत्रता दिवस पर नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट का हुआ झण्डा रोहण।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

गोरखपुर नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अशफाक हुसैन मेकरानी के नेतृत्व मे 15 अगस्त जश्न ए आज़ादी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खूनीपुर शहीदों की सरजमीं पर हुआ ध्वजा रोहण कार्यक्रम ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया, प्रदेश अध्यक्ष अशफाक हुसैन मेकरानी, प्रदेश महासचिव प्रवीण कुमार अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सैय्यद समीउद्दीन समी द्धारा झण्डा फहराया गया तथा जिलाध्यक्ष स्वामी चरण शाही ने सभी का अभिवादन करते हुए मुख्य अतिथि गण का फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया।

वही राष्ट्रीय पर्व पर देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को याद करते हुए संबोधन हुआ तथा उपस्थित सभी जन को जलपान व मिष्ठान वितरण किया गया।

इस मौके पर, प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ इरफान खान,ऐडवोकेट गुफरान खान, प्रदेश कोषाध्यक्ष रेहान मारूफी,मोहम्मद रजा लड्डन खान, असरार आलम, अमीत, अभय पाल सिंह, लाल बाबू श्रीवास्ताव,गोविन्द जी, मुन्ना भाई, बेलाल अहमद, गुलजारी यादव,मोहम्मद आकिब, दिलीप छाबड़ा, सुभाष गुप्ता, बच्चा लाल, शिवम् अग्रहरी, नसरुद्दीन बुलू, अरसलान, बंटी जी, इमरान खान छोटू शाही, अमन केशवानी, गणेश गुप्ता, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण जायसवाल, आदि ह्यूमन राइट्स के साथी पदाधिकारी गण उपस्तिथ रहें।

Karunakar Ram Tripathi
53

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap