पति ने दोस्तों से मिलकर पत्नी को नशे को सुई देकर की हत्या।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
पति टुन्नाआलम ने अपनी पत्नी को दूसरे से मोबाइल से बात करने को लेकर,अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर, नशे की सुई पत्नी को देकर हत्या कर दी है। संवाददाता को घटना के बारे में पता चला है कि बैजनाथ नगर निवासी, टूनाआलम अपने दोस्त सोता टोला गांव के गांव के नूर आलम, खड्डा के शौकत मियां, जयनगर के मिथिलेश कुमार के साथ मिलकरअपनी पत्नी अनशा खातून,उम्र 26 वर्ष को नशे की सुई देकर उसकी हत्या कर, कार में बिठाकर पूर्वी चंपारण के डुमरिया गंडक नदी में बहा दिए,वहीं इस मामले पर पर्दा डालने के लिए महिला के पति,टुन्ना आलम द्वारा स्थानीय थाने में पत्नी के अपहरण कांड अंकित कर दिया।थानाअध्यक्ष ने बताया कि जांच पड़ताल में मामले का पर्दाफाश कर पुलिस ने पति सहित उसके सभी दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जेल भेज दिया, उन सभी ने अपने गुनाह कबूल कर लिया। पदाधिकारी ने बताया कि इस मामले में हत्या का कांड अंकित कर चारोंआरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।