Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:50 AM
राजनीति / Nov 24, 2023

श्रीमाधोपुर तेरी धरा पर नया सूरज निकलने वाला है...सुना है, राजतंत्र पर-प्रजा का बेटा भारी पड़ने वाला है...

श्रीमाधोपुर से निर्दलीय प्रत्याशी बलराम यादव के लिए सर्व समाज ने झोंकी ताकत।

भारी मतों से जिता कर विधानसभा भेजने की मार्मिक अपील।

वसीम अकरम

जयपुर/श्रीमाधोपुर, राजस्थान।

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को होने जा रहे मतदान से पूर्व आज प्रदेश भर में चुनाव मैदान में कूदे प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक कर भरपूर प्रचार-प्रसार घर-घर जाकर किया। जोड़-तोड़ की गणित जातीय समीकरण इत्यादि सहित तमाम स्रोत अपनाते हुए प्रत्याशियों ने अपने लिए मत एवं समर्थन के लिए भरपूर प्रयास करते दिखे।

 इसी कड़ी में राजस्थान की हॉट सीटों में से एक श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र को लेकर प्रमुख प्रत्याशियों ने जोर आजमाइश करते हुए अपने लिए समर्थन मांगते दिखे। यहां निर्दलीय प्रत्याशी बलराम यादव कांग्रेस व भाजपा के लिए परेशानी का सबब बनते दिखे। बलराम यादव ने अपनी पूरी टीम के साथ श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में भरपूर ताकत झोंकते दिखे। वहीं विभिन्न जाति, वर्ग एवं समुदाय से जुड़े युवा, बुजुर्ग, महिलाएं तक इनके लिए क्षेत्र में मत एवं समर्थन के लिए जुटे दिखाई दिए।

 शुक्रवार को प्रातः पूजा-अर्चना के साथ ही बलराम यादव की टीम ने संपूर्ण क्षेत्र में अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए मतदाताओं से कई वादे किए तथा भरपूर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा पहुंचाने का आग्रह किया। कई स्थानों पर उनकी मार्मिक अपील मतदाताओं पर असर डालती नजर आई।

 ये वरिष्ठजन करते रहे मत व समर्थन का आग्रह।

 बलराम यादव की टीम में साथ चल रहे अजीतगढ़ सरपंच संघ अध्यक्ष शंभू मीणा, पूर्व प्रधान भागीरथ यादव, सरपंच रामनिवास यादव, झाड़ली के पूर्व सरपंच मुन्नालाल रैगर, महरौली के पूर्व सरपंच राजू फौजी, कामरेड फूलचंद सैनी, अध्यक्ष जगदीश सैनी, खटकड़ के पूर्व सरपंच मालीराम सैनी, श्रीमाधोपुर से पार्षद मनोज सैनी, लाडी का बास पंचायत समिति सदस्य कानाराम गुर्जर, बाबूलाल यादव, डॉक्टर मंगल यादव, विक्रम सिंह, शंभू मीणा, शंभू यादव, पार्षद प्रतिनिधि एजाज भाटी, झाड़ली से रफीक खान, ग्राम पंचायत हथोरा सरपंच ममता देवी, सतीश मीणा सुरानी सहित सर्व समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने क्षेत्र में अपनी अलग-अलग टीम में बनाकर निर्दलीय प्रत्याशी बलराम यादव के लिए मत एवं समर्थन जुटाते नजर आए।

चुनाव चिन्ह कैंची पर वोट की अपील।

 सर्व समाज के वरिष्ठ जनों ने बलराम यादव का चुनाव चिन्ह कैंची का निशान लिए मार्मिक अपील के साथ क्षेत्र में सक्रियता के साथ भागीदारी निभाते नजर आए। वही बलराम यादव स्वयं भी आमजन से मार्मिक अपील करते दिखे। यादव ने दावा किया कि उनके साथ कई प्रधान, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, पार्षद गण एवं विभिन्न समाजों के वरिष्ठ जन लामबंद होकर शनिवार को उनके पक्ष में भारी मतदान करेंगे। साथ ही क्षेत्र के सर्व समाज की जनता उनके लिए उत्साह के साथ मतदान में भाग लेंगे।

जनता से यह किए वादे।

वहीं बलराम यादव ने जनता से कई वादे भी किए हैं।जिनमें कुंभाराम लिफ्ट योजना के माध्यम से हर घर नल कनेक्शन और खेती के लिए नहरी पानी लाएंगे। सीवरेज और ड्रेनेज के बेहतर इंतजाम करने का वादा किया। वहीं उन्होंने विधानसभा क्षेत्र श्रीमाधोपुर में भी भयमुक्त माहौल रखना और भ्रष्टाचार को मिटाने का वादा किया। विधानसभा क्षेत्र में दो नए सरकारी कॉलेज, कमजोर परिवहन सुविधाओं को सुधारने का वादा किया इसी के साथ पूरे कार्यकाल श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास के पथ पर हर क्षेत्र में अग्रणी रखने का आमजन से वादा किया। इसी के साथ उन्होंने स्वयं के चुनाव चिन्ह कैंची पर निर्दलीय प्रत्याशी बलराम यादव को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा पहुंचाने की अपील की।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
65

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap