लुकचेंजर का कलेक्शन बना सबकी पसंद।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय टाऊन थाना रोड, लिबर्टी सिनेमा के सामने, लुकचैंजर नेअपने कलेक्शन के माध्यम से सभी को आकर्षित करके उनका मनमोह लिया,साथ ही उपस्थित समूह कोअपने कलेक्शन से खरीदारी करने पर मजबूर कर दिया।नए नए लुक,अल्ट्रा मॉडर्न डिजाइन,सस्ते और महंगे दामों की जीन्स इत्यादि बाजार से कम रेट पर कई छूटों के साथ उपलब्ध करा रहे हैं। एक बार दिए हुए सामानों को पसंद नहीं पड़ने पर वापस करने के भी सुविधा उपलब्ध है। मोहम्मद तौसीफ नेअपने लुकचेंजर को नगर निगम महापौर,गरिमा देवी शिकारिया के माध्यम से उपस्थित लोगों के सामने शुभारंभ करा दिया, उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर भव्यशुभारंभ का हर्षो उल्लास के साथ स्वागत किया,साथ ही मिठाइयों का डब्बा लेकर,खरीदारी करते हुए अपने-अपने घरों को चलते बने। इस अवसर पर इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों में, मोहम्मद तौसीफ नॉलेज खान तंजीद आलम इफ्तिखार उर्फ पप्पू नसीब मोहम्मद जफर हक बंटी अग्रवाल जिला परिषद संजय गुप्ता ताल्हा अबीद नूर इमाम बाबू भाई इत्यादि की उपस्थित सराहनीय भूमिका निभाई।