पांच माह पहले पूर्व बने सड़क बनते ही बिखर गया । ग्रामीण ने योजना की जांच की मांग।
ब्यूरो चीफ अंजुम शाहाब की रिपोर्ट। मुजफ्फरपुर बिहार।
जिले के सकरा प्रखंड अंतर्गत थे डिहुली इशहाक पंचायत में सरकारी एजेंसी द्वारा बनाए गए वार्ड 7 से लेकर शमशान घाट तक पांच माह पूर्व सड़क ढलाई का कार्य संपन्न किया गया था 5 माह के अंदर ही उक्त सड़क बिखर गया। सरकारी एजेंसी द्वारा 5 इंच की जगह 1 इंच की ढलाई की गई सरकार की लूट का जीता जागता नमूना है लेकिन किसी भी सरकारी पदाधिकारी के कान पर जू नहीं देख रहा है और सरकार के रुपया को बंदर बांट करके खत्म करने का आरोप लगाते हुए पूर्व प्रमुख अनिल राम ने जिला अधिकारी एवं ग्रामीण विकास मंत्री को जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। अनिल रब ने आरोप लगाया है कि पंचायत पंचायत में सरकारी सभी एजेंसियों के द्वारा किए गए कार्य का बंदर बांट जारी ह