Tranding
Sat, 19 Apr 2025 10:05 PM

बेतिया राज का पत्थर दरवाजा का दुर्घटना को निमंत्रण देना स्वाभाविक ।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित,बेतिया राजदेवरी में प्रवेश करने वाला दुवार पर स्थित पत्थर दरवाजा से कभी भी बड़ी दुर्घटना होने के संभावना बनी रहती है,यह कभी भी दुर्घटना को आमंत्रित कर सकती है,जिसमें कई लोग क्षतिग्रस्त हो सकते हैं, ज्ञात हो कि लाल बाजार चौक से जुड़ा शिवालय मंदिर होते हुए राजदेवरी के प्रवेश द्वार पर पत्थर दरवाजा खंडहर में तब्दील हो गया है वह कभी भी धराशाई हो सकता है,जो किसी भी बड़ी घटना को निमंत्रित कर रहा है,विदित हो कि उक्त वार्ड नगर निगम के महापौर,गरिमा देवी सिकारिया का वार्ड है,जिस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है,दिन भर में हजारों की संख्या में छोटी-बड़ी गाड़ियांआती जाती हैं,इसके गिरने से इसके चपेट में सैकड़ों लोग जख्मी हो सकते हैं। सैकड़ों वर्ष पुराना यह पत्थर दरवाजाअपनेआप में एक मिसाल है। बेतिया राज के समय दिनभर यहां पर नगाड़े बचते रहते थे,इस पर न तो नगर निगम का ही ध्यान है और ना ही बेतिया राज प्रबंधक,बेतिया जिला प्रशासन भी मौन धारण किए हुए है,अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो कई लोग इसके चपेट में आ सकते हैं,इधर नगर निगम अपनी वाहवाही लूटने और अखबार में फ्रंट पेज पर रहने को सीमत होकर रह गया है।

Karunakar Ram Tripathi
34

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap