720 बेड का आवासीय विद्यालय की मंजूरी से ग्रामीनो में हॉर्स
ब्यूरो चीफ अंजुम शाहlब की रिपोर्ट मुजफ्फरपुर, बिहार
सकरा विधानसभा के डिहुली इसहाक पंचायत के सिमरी गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर 10+2 आवासीय विद्यालय 720 बेड का 4 एकड़ भूमि पर बनने जा रहा है लगभग 46 करोड़ की लागत से बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को बधाई देना चाहते हैं जो दलित के बच्चे को पढ़ने के लिए इतनी सारी सुविधाएं से बनकर तैयार होगा उस भूमि का निरीक्षण करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार प्रसाद और अनिल कुमार राम पूर्व प्रमुख सकरा मुजफ्फरपुर सह प्रदेश जदयू विधानसभा प्रभारी पातेपुर वैशाली एसक्यूटिव रविचंद्र जी, एसडीओ अयोध्या जी, जिला कल्याण कोऑर्डिनेटर स्वराज जी ,और विकास मित्र पंकज कुमार राम उपस्थित थे मेरे बहुत अथक प्रयास के बाद आज सकरा का सपना साकार होने जा रहा है मैं मुजफ्फरपुर के जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन जी को भी बधाई।