Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:52 AM
अपराध / Jun 14, 2024

एक विवाहिता का पेड़ से लटका हुआ संदिग्ध स्थिति में मिला शव,फैली सनसनी,मचा कोहराम।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

एक विवाहिता का उसके घर के पीछे संदिग्ध स्थिति में, पेड़ से लटका हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई है,पूरे परिवारजनों में गम का माहौल है lघटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि बैरिया थाना क्षेत्र के तिवारी टोला की बताई गई है,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजअस्पताल भेज दिया,मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है l थाना अध्यक्ष,मुकेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि मृतिका की पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के तिवारी टोला, वार्ड नंबर 5 निवासी,तपन कुशवाहा के 30 साल की पत्नी,प्रियंका देवी के रूप में की गई है,उन्होंने बताया कि मामला प्रथम दृष्टिया से आत्महत्या का लग रहा है l ग्रामीणों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्टआने के बाद ही सही वस्तुस्थिति पता चल पाएगी l ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण का पता चल सकेगा, इस दिस ग्रामीणों ने बताया कि परिजन घर छोड़कर फरार हो गए हैं मिट्टी का के मायके वालों को घटना की जानकारी दी गई है, आवेदन मिलते ही रश्मि की दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी l ग्रामीण से ही मिली जानकारी के अनुसार तपन साह और प्रियंका देवी 6 महीना से ज्यादा से गुजरात में रह रहे थे,दोनों गुजरात में रहकर मजदूरी का काम कर रहे थे इधर एक महीना पहले दोनों वहां से आए थे, आपस में कुछ बातों को लेकर दोनों के अंदर तनाव चल रहा था l दोपहर ग्रामीणों ने महिला के घर के पीछे आम के पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी के फंदे लटका हुआ देखा गया,इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है,मृतिका दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं, उसका मायके नौतन थाना क्षेत्र के धूमनगर गांव की है, फिलहाल पुलिस मयके वालों को घटना की जानकारी देकर मामले की जांच पड़ताल में जीत गई है l

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
48

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap